India vs Pakistan jokes on Water Strikes - Funny

 १. मोदी के एक फैसले ने पाकिस्तान को बनाया अमेरिका : वो कैसे भाई वो कैसे , अरे जिसे वो कल तक बड़ी बेफिक्री से पानी से धोते थे वाटर स्ट्राइक के बाद उसे टिशू से  साफ़ करना पड़ेगा।  - ऐसे ही मज़ेदार फनी कंटेंट के लिए कांटेक्ट करे मुझे - 7359244428 पे कंटेंट राइटर एंड एडिटर  



2. पाकिस्तनि शराबी : अरे ओ मोदी सुना है तूने वाटर स्ट्राइक किया है।  कोई नहीं हम नीट पियेंगे ,
हमका पिणि है पिनिहै है हमका पीनी  है। 
 

3. एक आदमी बैंक जा रहा था बिस्लेरी की बोतल लेके बैंक वाला भाई ये क्या कर रहे हो। ओह्ह भाई सुना नहीं मोदी ने वाटर स्ट्राइक कर दी है अब पानी को बैंक में जमा कर के उसकी FD करा दूंगा और पुरे ज़िन्दगी ब्याज के पानी से काम चलाऊंगा।


४ . निकाह के दौरान पाकिस्तान में , क्या हुआ सलमा तेरे तो निकाह तय हो गया था

सलमा रोते हुए , हाँ फूफी जान लेकिन लड़के वालों ने 10 पानी के टैंकर की मांग कर दी जो अब्बू पूरी ना कर सके ।


5 . पाकिस्तान में चौक के साथ साथ टिशू की सेल ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।


६ .


This player will be the biggest reason for India's defeat in WTC Final! The selectors made a big mistake by giving a chance

 WTC Final 2023:  BCCI has made the biggest mistake by selecting a player in Team India for the final of the World Test Championship. Due to the playing of this player, Team India may have to face a big loss in the final of the World Test Championship. This player can also become the biggest reason for India's defeat in the final of the World Test Championship. 





India may lose the chance to win the ICC trophy 

Ajinkya Rahane was given a chance in Team India for the final of the World Test Championship (WTC Final) in place of Shreyas Iyer, because after Shreyas Iyer's exit from the final of the World Test Championship, the Indian team needed to bat at number 5. The cricketer was needed. Choosing Ajinkya Rahane for the final of the World Test Championship (WTC Final) can prove to be a big risk for the BCCI. If Ajinkya Rahane flops in the final of the World Test Championship (WTC Final), then the chance of winning the trophy may also slip from the hands of Team India.

Injustice done to this player 

Suryakumar Yadav has the best technique to play fast bowlers and he could have proved to be the X factor for the final of the World Test Championship (WTC) against Australia, but the selectors did not give him a chance. Ajinkya Rahane gave a blistering performance in the first 5 matches of IPL, but after that his bat has become silent. If instead of Rahane, the selectors had selected Suryakumar Yadav in the 15-member team, it would have been better for the Indian team.

MI vs LSG Eliminator IPL 2023 Record: आईपीएल एलिमिनेटर का रिकॉर्ड बेहद खराब... मुंबई और लखनऊ के छूट जाएंगे पसीने

 WTC Final 2023: BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को चुनकर सबसे बड़ी गलती कर दी है. इस खिलाड़ी के खेलने से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. ये खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण भी बन सकता है. 



ICC WTC Final 2023: BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को चुनकर सबसे बड़ी गलती कर दी है. इस खिलाड़ी के खेलने से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. ये खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण भी बन सकता है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. 

WTC Final में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा ये खिलाड़ी!


टीम इंडिया का इस साल का पहला सबसे बड़ा टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की ट्रॉफी अपने नाम करना है. भारत ने 10 साल पहले आखिरी बार ICC का कोई खिताब जीता था. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया साल 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी. IPL 2023 के बाद 7 जून से इंग्लैंड की धरती पर शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए BCCI ने एक खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. 

सेलेक्टर्स ने मौका देकर कर दी बड़ी गलती

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में ये खिलाड़ी टीम इंडिया की हार का कारण भी बन सकता है. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में अजिंक्य रहाणे को चुनकर बहुत बड़ी गलती कर दी है. अजिंक्य रहाणे ने IPL 2023 के शुरुआती 5 मैचों में 209 रन बनाकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई, लेकिन चयन के बाद अचानक उनका घटिया प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए चुने जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने IPL 2023 के अपने आखिरी 8 मैचों में 90 रन ही बनाए हैं. 

भारत गंवा सकता है ICC ट्रॉफी जीतने का मौका 

अजिंक्य रहाणे को श्रेयस अय्यर की जगह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया था, ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस अय्यर के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर होने के बाद भारतीय टीम को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर की जरूरत थी. अजिंक्य रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए चुनना BCCI के लिए बड़ा रिस्क साबित हो सकता है. अजिंक्य रहाणे अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में फ्लॉप हो गए तो टीम इंडिया के हाथ से ट्रॉफी जीतने का मौका भी फिसल सकता है.

इस प्लेयर के साथ हुआ अन्याय 

सूर्यकुमार यादव के पास तेज गेंदबाजों को खेलने की बेहतरीन तकनीक है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका ही नहीं दिया. अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल के शुरुआती 5 मैचों में तो धमाकेदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद मानों उनका बल्ला खामोश हो गया है. रहाणे की जगह अगर सेलेक्टर्स सूर्यकुमार यादव को 15 सदस्यीय टीम में चुनते तो ये भारतीय टीम के लिए ज्यादा बेहतर होता.

MI vs LSG Eliminator IPL 2023 Record: आईपीएल एलिमिनेटर का रिकॉर्ड बेहद खराब... मुंबई और लखनऊ के छूट जाएंगे पसीने

IPL 2023 सीजन में आज (24 मई) एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी. यह मैच भी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि आईपीएल इतिहास में एलिमिनेटर का रिकॉर्ड भी बेहद खराब रहा है....







MI vs LSG Eliminator IPL 2023 Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अब अपने रोमांचक के चरम पर पहुंच गया है. क्वालिफायर-1 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने रोमांचक अंदाज में 15 रनों से जीत दर्ज की.

अब आज (24 मई) आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी. यह मैच भी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

हद से ज्यादा डीपनेक टॉप में पलक तिवारी ( मशहूर TV actress श्वेता तिवारी के बेटी ) का दिखा सिजलिंग अवतार, Bold फिगर देख पानी-पानी हुए फैंस

 बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) आए दिन अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस के बीच लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस हर बार अपने स्टाइलिश लुक से इंटरनेट पर कहर बरपा देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनकी हॉटनेस देख कर यूजर्स का हाल बेहाल हो गया है। देखिए एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरें...



'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पलक तिवारी हर वक्त अपनी हॉटनेस से फैंस का दिल जीत लेती हैं।




हाल ही मेंहाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट बोल्ड लुक से इंटरनेट पर कहर बरपा दिया है।  एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट बोल्ड लुक से इंटरनेट पर कहर बरपा दिया है। 


इन तस्वीरों में पलक तिवारी का कातिलाना अंदाज देखकर फैंस के दिलों पर छुरियां चल गई हैं।

Uploading: 447814 of 447814 bytes uploaded.





Video: हार्दिक पांड्या ने कर दी ऐसी हरकत कि इस मिस्ट्री गर्ल को लग गया डर, देखें यह वायरल वीडियो









23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमों के बीच क्वालीफायर 1 का मुकाबला खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज कर ली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था। लेकिन, इस मैच में हार्दिक पांड्या ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसकी वजह से मिस्ट्री गर्ल को डर लग गया।


हार्दिक ने की ये हरकत

आपको बता दें कि टॉस गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी। टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम को ज़बरदस्त शुरुआत दिलाई और गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान ही मैदान पर कुछ ऐसी घटना हो गई जिसकी वजह से एक मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन वायरल हो गया।


दरअसल, यह घटना तब हुई जब चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी का 16वां ओवर चल रहा था। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी इस ओवर में गेंदबाज़ी करने आए थे। शमी के इस ओवर की अंतिम गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ अंबाती रायडू स्ट्राइक पर मौजूद थे। शमी की इस गेंद पर रायडू ने कवर ड्राइव लगा दी।


इसी दौरान हार्दिक पांड्या ने गेंद पकड़ ली और नॉन स्ट्राइकर छोर पर शमी की तरफ गेंद फेंक दी। लेकिन, मोहम्मद शमी गेंद को ठीक तरह से पकड़ कर स्टंप पर हिट नहीं कर सके जिसकी वजह से अंबाती रायडू को जीवनदान मिल गया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स की एक महिला प्रशंसक पहले चौंक जाती हैं और फिर रायडू को जीवनदान मिलने पर खुश हो जाती हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे अब तक काफी लोग देख चुके हैं।

क्या आप ऐसे व्यक्ति को जानते है जिसने कंजूसी के सारे हद पार कर दिए हो?

 

इस सवाल को पढ़ कर मुझे मेरे पड़ोसी की याद आगई ,

जिनकी उम्र अभी 55 साल होगी, यहां इन्दौर में इनके शायद , 18 मकान है ,

ओर जिनका किराया ही , लगभग 5/10लाख रुपए महीना , अनुमानित आता है , खाने वाले सिर्फ बेटा बहू ओर अंकल ओर आंटी,

तो इनके किस्से एक से एक है ,

एक बार कोई पेंटर इनके वाहा काम करने आया , तो उसने कहा के आप पैसे की जगह मुझे मोबाइल दिला दो,

ओर अंकल उसी शाम को पहले ही मोबाइल वाले के वहां पहुंच गए , ओर दुकान पर जाकर बोलते में जिसे लेकर आऊंगा उसे तू 500/1000 rp ज्यादा ही बढ़ाकर बताना ,

में तो सुनकर दंग रह गया , के लाखो रुपए महीने के कमाने वाला आदमी गरीब के 500/1000 खाना चाहता है ,

अगला किस्सा

इनके वहां दूध की बंदी लगी ,

जब्ब महीने के ख़तम होने पर दूध वाला पैसे लेने आया तो उसे 1000rp कम पकड़ा दिए !

उसने पूछा क्यू तो जवाब देते , के हमने महीने भर तेरा दूध नापा उसमे तू 100ग्राम कम देता था ,

इस बार के 1000 कट ,

अगला किस्सा इनका

अटाले वाले के साथ का , आंटी ने रद्दी निकाल कर अताले वाले को दी, ओर हिसाब हो गया ,

इतने में इन्होंने छत पर से देखा के , रद्दी में कुछ पुश्ते खोखे भी है , तो 3 मजिल से भागे भागे आए ओर बोले के पुश्ते के 3 rp ज्यादा दो /:)

अगला किस्सा इनका ,

सब्जी वाले को इन्होंने दुकान किराय पर दी, उसे शाम को जाकर बोलते के सब्जी उसी रेट में देना जो तूने मंडी से खरीदी है , थोक रेट में , ओर सबजी उठाई ओर चलते बने ;)

200*400 फीट का घर बनाया है हवेलीनुमा खुद के लिए 4 मजिला, पर रहते अभी भी, उसमे 1bhk में ही है , बाकी पूरा घर किराए पर ,

ओर हा जब यह महल बन रहा था तो, हमारे घर का पुराना मार्बल हमने बाहर ही रख रखा था,2 दिन बाद देखा तो, वो गायब ;/ पूछने गए तो बोलते मजदूरों को पता नहीं था , उठा लिया होगा ,

करोड़ों का घर बना रहे ,पर नियत 1000/2000 के मार्बल पर भी फिसल गई ,

ओर

हा जब लॉकडाउन लगा तो, हमने भी अपने सारे किरायदारों का 2 महीने का किराया माफ़ किया, ओर जो हर साल का 7% बढ़ाते है वो भी ना बढ़ाया, क्युकी वो वक्त ही ऐसा था,जब सभी की हालत खराब थी,

पर

इन्होंने अपने 5/10 साल पुराने किरायदारों का 1 rp भी कम ना किया ,ना ही कुछ माफ़ ,सीधा तारीख से तारीख पर उनके दरवाजे जा कर खड़े हो जाते रजिस्टर लेकर ,

जब किरायदारों ने कहा के बाबूजी नोकरी नहीं है अभी ,पैसे कहा से लाए !

तो इनका सीधा जवाब आया,

के कोई बात नहीं , जब अजाए तब किस्तों में पैसे जमा कर देना,थोड़ा थोड़ा कर के ,

ओर ऐसे सारा किराया वसूल कर के ही माने ये जनाब,

आज भी अंकल 15/20 साल पुरानी अपनी अटाला बाइक से ही घूमते है , ओर वहीं 10 साल पुरानी कार है उनके पास ,जिसे वो आज भी आधी कीमत में बेचने को तैयार है ,

वो बात अलग है के उस अटाले को कोई खरीदना ही ना चाहता है ;)

उनके काम वाली बाई ने बताया एक दिन के,

अंकल उनके 3 दोस्तो के साथ आ रहे थे , पैदल ही, ओर एक दोस्त के हाथ में शक्कर कि थैली थी , जो रास्ते में ही फट गई,

तो अंकल ने चिते की फुर्ती से ;))

उस शक्कर को उठाया और अपनी पैंट की दोनों जेबो में भर लिया ;/

ओर घर आकर, उस 500 ग्राम शक्कर को, सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 तक लगे रहे कंकड़ बिनने में :))

जो कि बमुश्किल 20/30 rp की होगी ;)

ओर शाम को बाई को रसोई में जाकर शक्कर दी , ओर बोले इसे कल से चाय में डाल दिया करना ,

अगर कंजूसी के लिए कोई ऑस्कर अवार्ड मिलता तो पक्का भारत से यही विजयी होते ;))

जब भी कोई रिश्तेदार इन्हे मिठाई देकर जाता जो कि इन्हे अच्छी नहीं लगती तो ये उसे फ्रिज में ,सम्हाल कर रख देते ,ओर 1/2 महीने पटक कर रखने के बाद, उस मिठाई को, किसी काम वाले या मजदूर को दे देते ,

अंकल का कमवालो की लॉयल्टी चेक करने का, इंटरव्यू लेने का तरीका भी एकदम उनकी तरह ही यूनिक है , जब भी वो नया काम वाला रखते तो, क्युकी उनकी दरियादिली :) के कारण इनके वहां काम वाला ज्यादा टिकता नहीं है ,

तो अंकल टी टेबल पर, प्लेट में गीन कर काजू ओर बादाम सजा कर रख देते,ओर जैसे ही कोई कमवाला आता जॉब के लिए , उनके पास, तो थोड़ी देर बात करने के बाद ,

अंकल जानमुझ कर रूम से बाहर निकल जाते, फोन पर बात करने का नाटक करते हुए, ;)

अब अगर उस बन्दे ने,अगर एक भी काजू उठाकर खा ली ,;))

तो समझो वो इंटरव्यू में फ़ैल है ;))

ओर अगर ना खाए तो, पास ,

हर एक बन्दे के जाने के बाद अंकल काजू बादाम गिन कर देखते ;)

अब जब काम वाले को रखना है, तो उसे अगले दिन आते से ही कहते है के , ये काम करने में कितने घंटे लगते है , हर छोटे बड़े काम का टाइम पूछते है उससे पहले तो,

ओर फिर कहते है , के में तुम्हे पगार महीने से नहीं, काम के घंटो के हिसाब से दूंगा ,

जैसे, कपड़े धोने में एक घंटा लगा तो उसके २० rp , , बर्तन धोने के 10/20 rp , खाना बनाने के 10 rp घंटे के हिसाब से पैसे मिलेंगे ;/

ओर मैने देखा , के बेचारे कुछ जरूरत मंद लोग , इन शर्तों पर भी काम करने को राज़ी हो जाते थे , वैसे ही, जैसे मरता क्या ना करता, वैसे हाल ,हा पर वो बात अलग है के कोई 2/4 महीने से ज़्यादा टिक नहीं पाता था ,

एक बार दीवाली पर अपनी काम वाली बाई से बोला के तुझे क्या गिफ्ट चाहिए इस त्यौहार पर,

उसने कहा मुझे बिस्तर चाहिए 2 रूई के गद्दे ,

तो इनकी बीवी साहिबा ने उसे 1500 rp दिए , ओर बोला बनवा लें इस्से, अपने बिस्तर ,

फिर एक हफ्ते बाद इनकी बीवी साहिबा कहती बाई से के वो बिस्तर का क्या हुआ बनवा लिए क्या , तो वो बोली हा ,

तो मैडम जी बोलती के , बिस्तर लेकर आओ यहां दिखाने को,!!!!!

अब उस कामवाली का आदमी ,40 साल की उम्र में , गरमी की धूप में , 15/20 किलो के वो दोनो बिस्तर 4 km दूर से लेकर आया मैडम जी को दिखाने के लिए,

आप सोच सकते है , के उस बन्दे के उपर क्या बित रही होगी,

जो पैदल सायकल पर भरी दोपहर में, मैडम जी को उनका दिया हुआ गिफ्ट लेने का सबूत देने आया हो,

मैडम जी ने गैलरी से , झाक कर देखा ओर ,

किसी तानाशाह की तरह हा में अपनी मुंडी हिला कर हा, कहा ,

ना उस अंदर आने को बोला ना ही एक गिलास पानी का पूछा,

घमंड इतना , पैसे का , के जैसे लोगो को इन्होंने गुलाम ही बनाकर रख लिया हो,

काम वाली बाई बताती है के,

उनके घर का खाना ऐसा के गले ना उतरे , ओर आखरी में , अंकल के मुंह में 2/3 महीने से छाले होगए जिसपर ध्यान ना दिया ,

ओर जब तक कर चेकअप करवाया तो, पता चला मुंह का केंसर होगया है , आधा जबड़ा कटवाना पड़ा , अब सारा दिन व्हीचेयर पर बैठे रहते है आराम फरमाते हुए ;)

तो मेरे हिसाब से इनसे बड़ा कोई कंजूस आदमी हो ही नहीं सकता है :)

ये वही लोग है , जो चाय में मक्खी गिर जाने पर , पहले मक्खी को उठाकर उसे चूस जाएंगे फिर उसे फेकेंगे ;)

,,,,,,

ओर हा आप भी अपवोट , करने में कंजूसी ना करे 😉🙏